scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमखेलयूपी योद्धाज की जीत में चमके सुरेंदर और प्रदीप

यूपी योद्धाज की जीत में चमके सुरेंदर और प्रदीप

Text Size:

पुणे, 11 नवंबर (भाषा) यूपी योद्धाज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शुक्रवार को यहां हरियाणा स्टीलर्स को 40-34 से हराया। हरियाणा की यह लगातार तीसरी हार है।

यूपी योद्धाज के लिए सुरेंदर गिल ने 11 अंक बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अलावा प्रदीप नरवाल ने भी आठ अंक का योगदान दिया।

गिल ने शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया जिससे यूपी योद्धाज मध्यांतर तक 20-12 से आगे था। हरियाणा की टीम ने वापसी की कोशिश की लेकिन यूपी योद्धाज ने उसे कोई मौका नहीं दिया।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments