scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमखेलसनराइजर्स हैदराबाद ने हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम खरीदी

सनराइजर्स हैदराबाद ने हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम खरीदी

Text Size:

लंदन, छह फरवरी (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ पाउंड में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के टूर्नामेंट हंड्रेड की टीम नॉर्दर्न सुपरचाजर्स का अधिग्रहण कर लिया है।

सनराइजर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तीसरी फ्रेंचाइजी है जो हंड्रेड क्रिकेट प्रतियोगिता में किसी टीम की मालिक बनी है।

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ओवल इनविंसिबल्स के 49 फीसदी शेयर खरीदे थे, जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में लगभग 10 करोड़ 70 लाख पाउंड में इतनी ही हिस्सेदारी खरीदी थी।

यॉर्कशर क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय पटेल ने बयान में कहा, ‘‘हमें सन ग्रुप के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को दीर्घकालिक और निरंतर सफलता के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में उनके साथ हमारी बातचीत जारी रहेगी।’’

पटेल ने कहा कि सनराइजर्स का दृष्टिकोण यॉर्कशर से मेल खाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से उनके साथ चर्चा करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है वे क्लब के मूल्यों और भविष्य की दिशा से जुड़े हुए हैं और यह सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे कि हम आने वाले वर्षों में बड़ी सफलता हासिल कर सकें।’’

सनराइजर्स ने इस तरह से दूसरी विदेशी टीम खरीदी है। वह दक्षिण अफ्रीका के टूर्नामेंट एसए20 की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप की मालिक भी है जो पिछले दो बार की चैंपियन है और लगातार तीसरा खिताब जीतने की दौड़ में शामिल है।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments