scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमखेलसुदीरमन कप : भारत ने बेमानी मैच में इंग्लैंड को 3-2 से हराया

सुदीरमन कप : भारत ने बेमानी मैच में इंग्लैंड को 3-2 से हराया

Text Size:

शियामेन (चीन), एक मई (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को यहां बीडब्ल्यूएफ सुदीरमन कप फाइनल्स में अपने अंतिम ग्रुप डी मैच में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर सांत्वना जीत दर्ज की।

इंडोनेशिया के खिलाफ 1-4 से हारने के बाद भारत लगातार दूसरी पराजय से क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।

भारत पिछले हफ्ते ग्रुप डी के अपने शुरुआती मैच में डेनमार्क से इसी तरह 1-4 से हार गया था।

इंडोनेशिया और डेनमार्क ने ग्रुप डी से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है क्योंकि चारों ग्रुप में से प्रत्येक से केवल शीर्ष दो टीमें ही नॉकआउट में जगह बना पाएंगी।

दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय को महिला एकल मैच में निचली रैंकिंग वाली मिउ लिन नगन को 21-12, 21-16 से हराने में महज 41 मिनट लगे।

फिर सतीश कुमार करुणाकरण को हैरी हुआंग को 18-21, 22-20, 21-13 से हराने में एक घंटे 13 मिनट तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी जिसने भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद तनीषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा की महिला युगल जोड़ी ने लिजी टोलमैन और एस्टेले वान लीउवेन की इंग्लिश जोड़ी को 21-17, 21-17 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

हालांकि भारतीयों ने मुकाबले के आखिरी दो मैच गंवा दिए लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने पहले तीन मुकाबलों में जीत के बाद मैच अपनी झोली में डाल लिया था।

पुरुष युगल मैच में हरिहरन अम्साकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासबापति की भारतीय जोड़ी रोरी ईस्टन और एलेक्स ग्रीन से 52 मिनट में 14-21, 21-11, 13-21 से हार गई।

दिन के अंतिम मैच में करुणाकरण और क्रास्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी कैलम हेमिंग और लीउवेन से 21-11, 13-21, 22-24 से हार गई।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments