अहमदाबाद, नौ अप्रैल (भाषा) शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटन्स की टीम बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 217 रन बनाने में सफल रही।
सुदर्शन ने 53 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के से इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यह उनकी इस सत्र की तीसरी अर्धशतकीय पारी रही।
गुजरात टाइटन्स के लिए जोस बटलर और एम शाहरूख खान ने 36-36 रन जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।
कप्तान शुभमन गिल (02) के जोफ्रा आर्चर की इनस्विंगर गेंद पर सस्ते में आउट होने के बाद सुदर्शन और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 80 रन की भागीदारी निभाकर अच्छे स्कोर की नींव रखी।
महीश तीक्ष्णा (54 रन देकर दो विकेट) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बटलर को पगबाधा आउट कर इस भागीदारी का अंत किया।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन तभी शाहरूख खान (20 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने तुषार देशपांडे और फिर तीक्ष्णा पर शानदार शॉट्स जड़कर रन गति बढ़ाई।
शाहरूख ने 14वें ओवर में तीक्ष्णा पर लगातार गेंदों पर एक छक्का और दो चौके जमाए लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार हो गए।
शेरफाने रदरफोर्ड ने आते ही पहली ही गेंद पर लांग ऑन में गगनचुंबी छक्का जड़कर दर्शकों का जोश बढ़ा दिया। लेकिन अगले ओवर में संदीप शर्मा की वाइड गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
सुदर्शन को 81 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला लेकिन वह देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए। देशपांडे ने 53 रन देकर दो विकेट चटकाए।
राशिद खान ने चार गेंद में एक चौके और एक छक्के से 12 रन का योगदान दिया।
राहुल तेवतिया ने 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के से नाबाद 24 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.