scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमखेलसुदर्शन का फोकस फिलहाल आईपीएल पर, इंग्लैंड दौरे पर नहीं

सुदर्शन का फोकस फिलहाल आईपीएल पर, इंग्लैंड दौरे पर नहीं

Text Size:

अहमदाबाद, 23 मई (भाषा) गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड दौरे के लिये भारत ए टीम में चयन से खुश हैं लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस आईपीएल क्वालीफायर और फाइनल पर टिका है ।

सर्रे के लिये खेलकर एक शतक जमा चुके 23 वर्ष के सुदर्शन को भारत ए टीम में चुना गया है और टेस्ट टीम में चयन के भी वह दावेदार हैं ।

उन्होंने बृहस्पतिवार को मीडिया से कहा ,‘‘ मानसिक तौर पर पहले हमें आईपीएल पर फोकस करना है । एक बार वह खत्म हो जाये , फिर भारत ए दौरे के बारे में सोचेंगे । लेकिन मुझे खुशी है कि यह मौका मिला और मुझे यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा रहेगा ।’’

अभी तक 13 मैचों में 638 रन बनाकर आरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर काबिज सुदर्शन ने कहा ,‘‘ इस समय सबसे अहम शीर्ष दो में रहना है ताकि हमें अतिरिक्त मौका (दूसरा क्वालीफायर खेलने का) मिल सके ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ फोकस उसी पर है । इन 13 मैचों में काफी कुछ सीखा है और कमियों पर मेहनत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । हम प्लेआफ के लिये पूरी तरह से तैयार हैं ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments