scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमखेलस्टार तीरंदाज दीपिका और अतनु की जोड़ी ‘टॉप्स’ से बाहर

स्टार तीरंदाज दीपिका और अतनु की जोड़ी ‘टॉप्स’ से बाहर

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और उनके पति अतनु दास को राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में उनके लचर प्रदर्शन की वजह से गुरूवार को खेल मंत्रालय की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना (टॉप्स) से बाहर कर दिया गया।

मंत्रालय की ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने हैदराबाद में राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पिछले महीने दीपिका (पूर्व नंबर एक रिकर्व तीरंदाज) और अतनु को दिये जा रहे सहयोग की समीक्षा करने का फैसला किया था।

खेल मंत्रालय ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन को देखते हुए एमओसी ने उन्हें अभी टॉप्स सूची में शामिल नहीं करने का फैसला किया है। ’’

विभिन्न विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस तीरंदाजी जोड़ी ने बहुस्पर्धा टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन दिखाया जिसमें तोक्यो ओलंपिक भी शामिल है। तोक्यो ओलंपिक में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वे खाली हाथ लौटे।

पिछले साल अक्टूबर में यांकटोन में विश्व कप फाइनल्स के बाद उनकी समस्यायें बढ़ गयीं। एमओसी सदस्यों, साइ और भारतीय तीरंदाजी संघ के अधिकारियों ने उन्हें इस निर्णय की जानकारी दे दी।

दीपिका ने कहा कि टॉप्स से बाहर किये जाने के बाद वह मजबूत वापसी के लिये प्रेरित होंगी।

इसके अलावा एमओसी ने दो ‘डेवलपमेंट’ ग्रुप के खिलाड़ियों की एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद के लिये 6.56 लाख रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

एमओसी ने 20 वर्षीय पिस्टल निशानेबाज नवीन के लिये भी 4.14 लाख रूपये की राशि मंजूर की।

एमओसी ने 17 साल की रिकर्व तीरंदाज रिद्धि के लिये 2.42 लाख रूपये को मंजूरी दी जो पिछले साल नवंबर में ढाका में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम का हिस्सा थीं।

साथ ही एमओसी ने पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल को उपकरण खरीदने और अपने कोच के खर्चे के लिये चार लाख रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments