चेन्नई, दो नवंबर (भाषा) टीजे श्रीनिवासराज को रविवार को यहां तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान निर्विरोध इसका अध्यक्ष चुना गया।
श्रीनिवासराज पिछली समिति में कोषाध्यक्ष के पद पर थे। आर रंगराजन नए कोषाध्यक्ष होंगे और उन्हें भी निर्विरोध चुना गया।
श्रीनिवासराज संघ के अगले अध्यक्ष के रूप में डॉ. पी अशोक सिगामनि की जगह लेंगे।
सिगामनि पद पर लगातार दो कार्यकाल के बाद अनिवार्य ब्रेक से गुजरेंगे।
श्रीनिवासराज फ्राइट कन्सोल इंटरनेशल प्राइवेट लिमिटेड और फ्रेयर इंटरनेशल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं जो टीएनसीए लीग में प्रथम श्रेणी की दो टीम सहित कुल पांच टीम का समर्थन करती है।
फ्रेयर इंटरनेशल 2022 से टीएनसीए की महिला एकदिवसीय और टी20 प्रतियोगिताओं का प्रायोजक भी है।
एम कुमारेश को भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।
वोटिंग के बाद यू भगवानदास राव को सचिव जबकि के श्रीराम को संयुक्त सचिव चुना गया।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी डॉ. डी चंद्रशेखरन के मार्गदर्शन में एजीएम में हुए चुनाव में सी मारेश्वरन को संयुक्त सचिव चुना गया।
नई समिति का कार्यकाल 2028 तक होगा।
एजीएम के दौरान एस बालकृष्ण और यूसुफ वाई को टीएनपीएल संचालन परिषद में नामित किया गया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
