सिंगापुर, 24 जून (भाषा) श्रीहरि नटराज और अनीष गौड़ा ने शुक्रवार को यहां सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे दिन अपनी अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में जुटे श्रीहरि ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 25.69 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया।
अनीष ने अपनी झोली में दो और पदक डाले।
उन्होंने 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 1:52.47 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में 4:37.18 सेकेंड के समय से रजत पदक जीता।
इन दोनों तैराकों ने प्रतियोगिता के पहले दिन भी स्वर्ण पदक जीते थे।
सुवाना सी भास्कर तीसरी भारतीय तैराक रहीं जिन्होंने महिलाओं की बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 29.82 सेकेंड के समय से रजत पदक जीता।
श्रीहरि, ए एस आनंद डी आदित्य और रामा राव संभाव ने चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में 3:26.82 सेकेंड के समय से रजत पदक जीता।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.