scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमखेलश्रीशंकर ने यूनान में स्वर्ण पदक जीता

श्रीशंकर ने यूनान में स्वर्ण पदक जीता

Text Size:

एथेंस, 24 मई (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने बुधवार को यूनान की राजधानी के पास कालिथिया में अंतरराष्ट्रीय कूद स्पर्धा में सत्र का सर्वश्रेष्ठ 8.18 मीटर का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।

चौबीस साल के श्रीशंकर ने वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल कांस्य स्तर की प्रतियोगिता में अपने छठे और आखिरी प्रयास में 8.18 मीटर की दूरी के साथ पिछले साल जीते गए स्वर्ण का बचाव किया। यह उनके करियर का छठा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। उन्होंने पिछले साल 8.31 मीटर के प्रयास से स्वर्ण जीता था।

श्रीशंकर ने 7.94 मीटर, 8.17 मीटर, 8.11 मीटर, 8.04 मीटर, 8.01 मीटर और 8.18 मीटर के प्रयास किए। वह हालांकि 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मानक 8.25 मीटर को पार नहीं कर सके।

यह श्रीशंकर का सत्र का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण था। उन्होंने 30 अप्रैल को अमेरिका के चुला विस्टा में एमवीए हाई परफॉर्मेंस मीट में हवा की मदद के बीच 8.29 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था।

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक जेस्विन एल्ड्रिन 7.85 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि ऑस्ट्रेलिया के योलेन रकर ने 7.80 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक जीता।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments