बेगा (आस्ट्रेलिया), 16 अगस्त (भाषा) भारत की युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने मिस्र की नूर काफागी को कड़े मुकाबले में हराकर एनएसडब्ल्यू बेगा ओपन 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
एशियाई खेलों की दोहरी कांस्य पदक विजेता 17 वर्ष की अनाहत ने सेमीफाइनल में 3 . 2 (10 . 12, 11 . 5, 11 . 5, 10 . 12, 11 . 7) से जीत दर्ज की ।
पीएसए कूपर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय अनाहत का सामना अब मिस्र की हबीबा रानी से होगा जिन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत की आकांक्षा सालुंके को 3 . 1 (11 .9, 7 . 11, 12 . 10, 11 . 6 ) से हराया ।
अनाहत को मैच के दौरान चोट भी लगी लेकिन वह खेलती रही । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हेली वार्ड को 3 . 0 से हराया था ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.