scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमखेलखेल मंत्रालय ने ओलंपियन वालारिवान और जाधव का उपकरणों की मरम्मत का प्रस्ताव स्वीकार किया

खेल मंत्रालय ने ओलंपियन वालारिवान और जाधव का उपकरणों की मरम्मत का प्रस्ताव स्वीकार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जून ( भाषा ) खेल मंत्रालय ने ओलंपियन निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान और तीरंदाज प्रवीण जाधव का उपकरणों की मरम्मत और नवीनीकरण का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया ।

इलावेनिल जर्मनी की वाल्थर फैक्ट्री में यह काम करायेगी जबकि प्रवीण तीरंदाजी के उपकरणों का दूसरा सेट खरीदेंगे क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान उपकरणों में खराबी आने पर सर्विसिंग के लिये समय नहीं होता ।

मिशन ओलंपिक सेल ने राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला को नाइजीरिया के लागोस में इस महीने होने वाले डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट में भागीदारी के लिये वित्तीय सहायता भी मंजूर कर दी ।

टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत उनके हवाई टिकट, खाने, रहने, स्थानीय यातायात, वीसा और बीमे की फीस का खर्च वहन किया जायेगा ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments