scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमखेलएक सप्ताह के भीतर सिर की चोट से उबर जायेंगे स्मिथ, पाकिस्तान दौरे तक होंगे फिट

एक सप्ताह के भीतर सिर की चोट से उबर जायेंगे स्मिथ, पाकिस्तान दौरे तक होंगे फिट

Text Size:

सिडनी, 14 फरवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक सप्ताह के भीतर सिर की चोट ( कनकशन) से उबर जायेंगे और अगले महीने पाकिस्तान दौरे के लिये उपलब्ध होंगे ।

अपने कैरियर में कई बार कनकशन का शिकार हुए स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ रविवार को टी20 मैच के दौरान सीमा रेखा के पास एक छक्का रोकने का प्रयास करते हुए सिर के बल गिरने से चोट लगी थी ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि उनका उपचार पूरा हो गया है और वह एक सप्ताह के भीतर चोट से उबर जायेंगे ।

सीए ने कहा ,‘‘ उन्हें अगले कुछ दिन निचले स्तर के प्रोटोकॉल से गुजरना होगा और वह छह सात दिन में पूरे ठीक हो जायेंगे ।’’

स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला के बाकी तीन मैचों से बाहर हो गए हैं । वह हालांकि चार मार्च से शुरू हो रहे पाकिस्तान दौरे तक ठीक हो जायेंगे ।

इससे एक दिन पहले आस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ विक्टोरिया के शेफील्ड शील्ड मैच की तैयारी के दौरान कनकशन का शिकार हो गए थे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments