scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमखेलकौशल भारत, खेलो इंडिया, फिट इंडिया योजनाओं ने रखी मजबूत भारत की नींव : ठाकुर

कौशल भारत, खेलो इंडिया, फिट इंडिया योजनाओं ने रखी मजबूत भारत की नींव : ठाकुर

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च ( भाषा )खेल और युवा कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कौशल भारत, खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाओं से देश भर के करोड़ों युवाओं को अपने कौशल को निखारने में मदद मिली है और इससे मजबूत भारत की नींव पड़ी है ।

तीसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2022 के राष्ट्रीय दौर के प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए ठाकुर ने युवा संसद के विभिन्न दौर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की भी तारीफ की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस साल महोत्सव की थीम ‘नये भारत की आवाज बनो और समाधान तलाशकर नीति बनाने में योगदान दो ’ थी । मैं आप सभी से किसी एक सामाजिक सरोकार के विषय पर फोकस करने का अनुरोध करता हूं जो ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, भुखमरी हटाओ, लैंगिक समानता, स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा, शुद्ध जल और स्वच्छता कुछ भी हो सकता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आजादी के अमृत महोत्सव में आपसे अब तक हुई प्रगति पर चर्चा करके आजादी के सौ साल पूरे होने तक भारत को और बेहतर बनाने के लिये समाधान तलाशने का भी अनुरोध करता हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम स्वास्थ्य, खेलों, मीडिया, परिवहन, बुनियादी ढांचे, विदेश नीति जैसे मामलों में क्या कर सकते हैं कि एक अरब लोगों का जीवन बदल जाये । एक अरब लोग मानवता के भविष्य और जीवन को आसान बनाने के लिये क्या कर सकते हैं ।’’

ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को आगे ले जाने में राष्ट्रीय युवा संसद ने अहम भूमिका निभाई है ।

इस मौके पर युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, युवा कार्य और खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, राज्यसभा महासचिव पी सी मोदी भी मौजूद थे ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments