हैदराबाद, छह अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी।
सिराज ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को सस्ते में आउट करने के बाद धीमे विकेट पर दो और विकेट अपने नाम किए।
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर ने दो दो विकेट झटके। अंतिम ओवर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर आठ विकेट पर 135 रन था। लेकिन ईशांत शर्मा ने अपने चार ओवर में 53 रन लुटाए जिससे हैदराबाद की टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नीतिश कुमार रेड्डी 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उसके लिए हेनरिच क्लासेन ने 27 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया।
हेड (08) ने सिराज की गेंद बाउंड्री पर पहुंचाकर अच्छी शुरूआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक खिलाड़ी को इसी गेंदबाज ने आउट कर दिया। मिड विकेट पर साई सुदर्शन ने शानदार डाइविंग कैच लपका।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जोश में भरे सिराज ने फिर अभिषेक को पवेलियन भेजा जो सही टाइमिंग नहीं कर पाए और मिड ऑन पर कैच आउट हो गए। इस तरह टीम के सलामी बल्लेबाजों का संघर्ष जारी रहा और पावरप्ले के अंत में टीम का स्कोर दो विकेट पर 45 रन था।
मेहमान टीम दबदबा बनाए थी, लेकिन ग्लेन फिलिप्स के चोटिल होने के कारण उनकी चिंता बढ़ गई। फिजियो के उपचार के बाद फिलिप्स लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।
ईशान किशन (17) प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में इशांत को कैच दे बैठे। नीतिश कुमार रेड्डी (34 गेंद) और क्लासेन (19 गेंद) की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की।
इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के क्लासेन ने राशिद खान पर कुछ चौके और एक छक्का लगाया।
लेकिन जब सनराइजर्स हैदराबाद सम्मानजनक स्कोर की उम्मीद कर रहा था, तभी बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने क्लासेन का बड़ा विकेट चटकाया।
16वें ओवर की शुरुआत में साई किशोर की गेंद को मैदान के बाहर मारने की कोशिश में रेड्डी भी आउट हो गए जिससे स्कोर पांच विकेट पर 105 रन हो गया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.