scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमखेलसिंधू स्ट्रेस फैक्चर के कारण विश्व चैम्पियनशिप से हटीं

सिंधू स्ट्रेस फैक्चर के कारण विश्व चैम्पियनशिप से हटीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बाएं पैर में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से  शनिवार को नाम वापस ले लिया।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने ट्विटर पर साझा बयान में पुष्टि की कि वह 2022 विश्व चैंपियनशिप से हट जायेंगी।

सिंधू ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। वह इसमें दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी है।

हड्डियों या ऊतक पर अत्यधिक दवाब पड़ने से होने वाले हल्के फ्रैक्चर या सूजन को स्ट्रेस फ्रैक्चर कहते हैं।

सिंधू ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मैं शिखर पर हूं। दुर्भाग्य से, मुझे विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ा। मुझे दर्द महसूस हुआ और राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टर फाइनल में चोट से दर्द महसूस हुआ। लेकिन अपने कोच, फिजियो और ट्रेनर की मदद से मैंने जितना हो सके आगे बढ़ने का फैसला किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ फाइनल के दौरान और उसके बाद दर्द असहनीय था। इसलिए जैसे ही मैं हैदराबाद वापस आयी, मैंने एमआरआई कराया। डॉक्टरों ने मेरे बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि की और कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी। मैं कुछ सप्ताह के बाद  मैं फिर से अभ्यास शुरू करुंगाी। समर्थन और प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद।’’

विश्व चैंपियनशिप 21 अगस्त से 28 अगस्त तक तोक्यो में होगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments