दुबई, 28 अप्रैल ( भाषा ) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू बढत बनाने के बाद कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त अन सि यंग से हारकर बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई ।
आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने पहला गेम 21 . 18 से जीता लेकिन अगले दो गेम 5 . 21, 9 . 21 से गंवा दिये ।
भारत के ही आठवीं वरीयता प्राप्त एच एस प्रणय पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए जिन्होंने जापान के केंता सुनेयामा के खिलाफ मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया ।
प्रणय उस समय 11 . 21, 9 . 21 से पीछे थे जब चोट के कारण उन्हें कोर्ट छोड़ना पड़ा ।
इससे पहले क्वालीफायर रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के देजान एफ और ग्लोरिया एमैन्युअल ने 21 . 18, 19 .21, 21 . 15 से हराया ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
