बर्मिंघम, छह अगस्त (भाषा) अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेस में रजत पदक जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों में लंबी दूरी की स्पर्धा का पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बन गए जबकि प्रियंका गोस्वामी पैदल चाल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी ।
साबले ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा का रजत पदक जीता जबकि प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया ।
साबले से पहले कविता राउत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10000 मीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीता था ।
एथलेटिक्स में भारत के लिये शनिवार का दिन अच्छा रहा । गोस्वामी ने पैदल चाल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर नया इतिहास रचा।
दो रजत के साथ भारतीय एथलेटिक्स टीम के चार पदक हो गए हैं जबकि 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने ट्रैक और फील्ड पर एक स्वर्ण, रजत और कांस्य जीता था ।
ऊंची कूद में तेजस्विन शंकर और लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर क्रमश: कांस्य और रजत जीत चुके हैं ।
साबले ने 8 :11 . 20 सेकंड का समय निकालकर 8 : 12 . 48 का अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा । वह कीनिया के अब्राहम किबिवोट से महज 0.5 सेकंड से पीछे रह गए । कीनिया के एमोस सेरेम ने कांस्य पदक जीता ।
किबिवोट यूजीन में पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर और साबले 11वें स्थान पर रहे थे ।
एथलेटिक्स में आने से पहले सेना की नौकरी में सियाचिन में तैनात रह चुके साबले डायमंड लीग में पांचवें स्थान पर रहे थे ।
साबले ने कहा ,‘‘ मेरी आखिरी लैप निराशाजनक थी लेकिन मैं खुश हूं कि लंबे समय बाद भारत ने लंबी दूरी में पदक जीता ।’’
गोस्वामी ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 43:38.83 सेकेंड के साथ ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा मोंटाग (42:34.30) के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। कीनिया की एमिली वामुस्यी नगी (43:50.86) ने कांस्य पदक जीता।
गोस्वामी ने जीत के बाद कहा ,‘‘ यह किसी भारतीय महिला का इस वर्ग में पहला राष्ट्रमंडल पदक है । मैं बहुत खुश हूं कि मैने इतिहास रचा ।’’
पोडियम पर हाथ में कृष्ण की मूर्ति लेकर खड़ी हुई गोस्वामी ने कहा ,‘‘मेरे पास लड्डू गोपाल हैं और हर बार मैं प्रतिस्पर्धा में उन्हें साथ लेकर जाती हूं । मैने अपने नाखून पर उन देशों के झंडे का रंग रंगा है जहां मैं खेली हूं ।’’
एक अन्य भारतीय भावना जाट 47:14.13 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ आठवें और अंतिम स्थान पर रहीं।
हरमिंदर सिंह दिल्ली में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में 20 किमी पैदल चाल में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
भाषा
मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.