scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमखेलसिक्की रेड्डी और रोहन कपूर वियतनाम ओपन मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर वियतनाम ओपन मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

हो ची मिन्ह सिटी, 29 सितंबर ( भाषा ) भारत की एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर ने हांगकांग के फान का यान और युंग शिंग चोइ को हराकर वियनताम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।

भारतीय जोड़ी ने 50 मिनट तक चला मुकाबला 21 . 10, 19 . 21, 21 . 18 से जीता ।

भारत के मौर्यन के और कुशान बालाश्री तथा बोक्का नवनीत और प्रिया के अंतिम 16 में हारकर बाहर हो गए ।

ओलंपियन बी साई प्रणीत को हराने वाले रित्विक संजीवी सतीश पुरूष एकल में मलेशिया के ओंग केन योन से 19 . 21, 21 . 17, 21 . 19 से हार गए ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments