scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलसिद्धार्थ ने शेंग को हराकर उलटफेर किया, शुभंकर ओडिशा ओपन में तीसरे दौर में

सिद्धार्थ ने शेंग को हराकर उलटफेर किया, शुभंकर ओडिशा ओपन में तीसरे दौर में

Text Size:

कटक, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने बुधवार को यहां छठे वरीय शियाओदोंग शेंग को सीधे गेम में हराकर उलटफेर किया जबकि तीसरे वरीय शुभंकर डे ने हमवतन जगदीश कलागा को हराकर ओडिशा ओपन के पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

सिद्धार्थ ने दूसरे दौर के मैच में शेंग को 21-17, 21-4 से हराने में सिर्फ 27 मिनट का समय लगा, जबकि शुभंकर ने कलागा को 21-18, 21-10 से पराजित किया। सिद्धार्थ का अगला मुकाबला अंसल यादव से होगा।

चिराग सेन ने भी रवि पर 21-14, 21-19 की जीत के साथ पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनायी।

इस बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के महिला एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त अश्मिता चालिहा ने हमवतन साई उत्तेजिता राव चुक्का पर 21-12, 12-21, 21-17 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला अनुपमा उपाध्याय से होगा।

तसनीम मीर ने एक अन्य मैच में केयूरा मोपाती को 13-21, 21-14, 21-19 से हराया। उनका अगला मुकाबला मालविका बंसोड़ से होगा।

महिला युगल में त्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने मनीडिपा डे और उत्सव पालित को 21-3, 21-6 से हराकर महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments