scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलसिद्धार्थ ने एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के गोला फेंक में स्वर्ण जीता

सिद्धार्थ ने एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के गोला फेंक में स्वर्ण जीता

Text Size:

येचियोन (दक्षिण कोरिया) पांच जून (भाषा) गोला फेंक खिलाड़ी सिद्धार्थ चौधरी ने सोमवार को यहां एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 19.52 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता।

इस 17 साल के खिलाड़ी ने अपने तीसरे प्रयास में 19.52 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले जूनियर स्तर पर उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19.11 मीटर का था।

कतर के जिब्राइन अदौम अहमत (18.85 मी) और मेजबान देश के पार्क सिहून (18.70 मी) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

भारत ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन छह पदक जीतकर जापान (आठ स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य) और चीन (पांच स्वर्ण, तीन रजत, दो कांस्य) के बाद तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य के साथ तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया।

भाला फेंक में शिवम लोहकरे (72.34 मीटर), पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में शाहरुख खान  (आठ मिनट 51.74 सेकंड) और लंबी कूद में सुष्मिता (5.96 मीटर) ने प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन रजत पदक जीते।

चार गुणा 400 मीटर रिले टीम (तीन मिनट 30.12 सेकंड) और 800 मीटर धावक शकील (एक मिनट 49.79 सेकंड) ने में कांस्य पदक जीते।  

इससे पहले रेजोआना हीना मलिक और भरतप्रीत सिंह ने रविवार को क्रमश: महिला 400 मीटर रेस और पुरुष चक्का फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किये थे।

भाषा

आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments