scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमखेलशुभमन गिल ‘यो-यो’ टेस्ट में 18.7 के स्कोर से शीर्ष पर

शुभमन गिल ‘यो-यो’ टेस्ट में 18.7 के स्कोर से शीर्ष पर

Text Size:

(कुशान सरकार)

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) भारतीय टीम के खिलाड़ी 31 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप से पहले नियमित फिटनेस परीक्षण से गुजर रहे हैं जिसमें युवा शुभमन गिल ‘यो-यो’ परीक्षण में 18.7 के स्कोर से शीर्ष पर रहे।

‘यो-यो’ परीक्षण कराने वाले सभी क्रिकेटरों ने 16.5 का ‘कट-ऑफ’ स्तर पार कर लिया है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के अनुसार 17.2 का स्कोर बनाया।

जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (एशिया कप के रिजर्व सदस्य) और केएल राहुल इन पांच क्रिकेटरों को छोड़कर सभी इस टेस्ट को कर चुके हैं।

बीसीसीआई के इस सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘यो-यो टेस्ट एक ‘एयरोबिक एंड्योरेंस फिटनेस टेस्ट’ है, जिसमें नतीजे इसे देखते हुए अलग हो सकते हैं कि आप अंतिम मैच कब खेले और पिछले हफ्ते आप कितने कार्यभार से गुजरे हो। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘गिल का सबसे ज्यादा 18.7 स्कोर रहा। ज्यादातर खिलाड़ियों ने 16.5 से 18 के बीच स्कोर किया। ’’

बीसीसीआई ने यह फिटनेस कम अनुकूलन शिविर का आयोजित किया है क्योंकि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पहले यही एकमात्र ‘विंडो’ थी।

सूत्र ने कहा, ‘‘अगर खिलाड़ियों के पास दो टूर्नामेंट के बीच समय रहता है तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की खेल विज्ञान टीम भारतीय टीम के खेल स्टाफ के साथ मिलकर सभी अनिवार्य परीक्षण करती है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments