किलकेनी (आयरलैंड), एक जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने होराइजन आयरिश ओपन के शुरुआती दौर में गुरुवार को यहां तीन बोगी और छह बर्डी के साथ तीन अंडर 69 का स्कोर बनाया।
वह इस दौरान एक समय शीर्ष 20 खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक संयुक्त रूप से 37वें स्थान पर खिसक गये।
न्यूजीलैंड के रयान फॉक्स आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है। फ्रांस के फ्रेडरिक लैक्रोइक्स, स्पेन के जॉर्ज कैंपिलो, पराग्वे के फैब्रिजियो जानोटी और जर्मनी के मार्सेल श्नाइडर सात अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.