लीमा, 18 अप्रैल (भाषा) पेरिस ओलंपिक खे चुकी श्रियांका साडंगी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप के तीसरे दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में आठवें स्थान पर रही ।
वह विश्व कप व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही लेकिन 45 शॉट के फाइनल में स्टैंडिंग पोजिशन दौर के दस शॉट के बाद बाहर हो गई ।
पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता अमेरिका की सागेन मडालिना ने स्वर्ण पदक जीता ।
पुरूषों के थ्री पोजिशंस फाइनल में भारत का कोई भी निशानेबाज फाइनल में नहीं पहुंच सका । महिला वर्ग में नीलिंग और प्रोन पोजिशंस में भारतीय निशानेबाजों को दिक्कत हुई लेकिन स्टैंडिंग पोजिशन में श्रियांका, आशी चौकसी और सिफत कौर सामरा ने लय पकड़ी । श्रियांका सातवें, आशी नौवें और सिफत 11वें स्थान पर रही ।
फाइनल में अच्छी शुरूआत के बावजूद श्रियांका लय बरकरार रखने में नाकाम रही ।
पुरूष वर्ग में ऐश्वर्य तोमर, नीरज कुमार और चैन सिंह क्रमश: 17वें, 18वें और 19वें स्थान पर रहे ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.