दोहा, 10 मार्च (भाषा) भारत की श्रेयसी सिंह और पृथ्वीराज टोंडाईमान ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की क्रमश: महिला और पुरूष ट्रैप स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में छठा और चौथा स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व चैम्पियन श्रेयसी ने 75 में से 72 हिट लगाए जबकि अनुभवी पृथ्वीराज अपने तीन दौर में महज एक निशाना चूके जिससे उनके रैंकिंग राउंड मैचों के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद बढ़ गयी।
रैंकिंग और फाइनल मैच शनिवार को खेले जायेंगे।
महिलाओं के वर्ग से 62 में से शीर्ष आठ और पुरूष वर्ग में 118 में से शीर्ष आठ निशानेबाज दो रैंकिंग राउंड मैचों के लिये क्वालीफाई करेंगे।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
