चंडीगढ़, 17 जुलाई (भाषा) ताऊ देवी लाल स्टेडियम स्थित खेलो इंडिया केंद्र में खिलाड़ियों के लिए उचित आवास, भोजन और खेल उपकरणों की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बृहस्पतिवार को 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
मंत्री ने केंद्र का औचक निरीक्षण करने के बाद मुक्केबाजी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रावास का भी मुआयना किया तथा भोजन व्यवस्था की जांच के लिए ‘मेस’ का दौरा किया और जिम सुविधाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं जिसके बाद उन्होंने कोच, कर्मचारियों और जिला खेल अधिकारी पंचकूला सहित 15 लोगों को नोटिस जारी किए।
मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर बुलाया और उन्हें 15 दिनों के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार करने की चेतावनी दी और कहा कि ऐसा नहीं करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.