scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमखेलगोला फेंक खिलाड़ी आभा खटुआ, तेजिंदर पाल तूर राष्ट्रीय थ्रो प्रतियोगिता में चमके

गोला फेंक खिलाड़ी आभा खटुआ, तेजिंदर पाल तूर राष्ट्रीय थ्रो प्रतियोगिता में चमके

Text Size:

पटियाला, 27 फरवरी (भाषा) गोला फेंक खिलाड़ी आभा खटुआ और तेजिंदरपाल सिंह तूर ने पहले राष्ट्रीय ओपन थ्रो प्रतियोगिता में रविवार को शानदार प्रदर्शन किया।

इस टूर्नामेंट से भारतीय एथलेटिक्स का सत्र शुरू हो रहा है।

छब्बीस साल की आभा खटुआ ने एक स्पर्धा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हेप्टाथलॉन छोड़ने का फैसला किया और 17.09 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। वह 17 मीटर के निशान को पार करने वाली केवल तीसरी भारतीय महिला गोला फेंक खिलाड़ी है।

बंगाल में जन्मी एथलीट 17 मीटर क्लब में मनप्रीत कौर नाम की दो खिलाड़ियों  के साथ शामिल हुईं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा निर्धारित एशियाई खेलों के क्वालीफाइंग मानक से आगे निकल गई।

वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मनप्रीत कौर 2015 और 2017 के बीच 10 प्रतियोगिताओं में 17 मीटर का आंकड़ा पार कर चुकी है। वह रविवार को 16.74 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रही। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी का पिछले साल वापसी के बाद यह सर्वश्रेष्ठ प्रयास था।

तूर ने 19.94 मीटर के प्रयास के साथ जीत दर्ज की। इस 27 साल के खिलाड़ी का हालांकि तीनों प्रयास स्वर्ण के लिए काफी था। करणवीर सिंह 19.17 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

तारगोला (हैमर) फेंक में सरिता सिंह ने 2018 एशियाई खेलों के बाद पहली बार 60 मीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए 61.78 मीटर दूर गोला फेंका। वह हालांकि एशियाई खेलों की क्वालीफाइंग मानक 63 मीटर को नहीं छू सकी।

भाला फेंक में रोहित यादव ने 77.89 के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण जबकि साहिल सिवाल ने रजत पदक जीता।

महिलाओं में संजना चौधरी शीर्ष स्थान पर रही।

चक्का फेंक में सीमा अंतिल ने महिला जबकि महिपाल सिंह ने पुरुषों में बाजी मारी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments