ब्यूनस आयर्स, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय निशानेबाजी दल गुरुवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल और स्कीट स्पर्धाओं के साथ आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ) विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा जिसमें राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले निशानेबाज सौरभ चौधरी पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
टिरो फेडरल अर्जेंटीनो डी ब्यूनस आयर्स शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की स्कीट स्पर्धाओं में भारतीय निशानेबाज अपना भाग्य आजमाएंगे।
प्रतियोगिता में कुल 15 फाइनल होंगे जिनकी शुरुआत गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल से होगी। इस स्पर्धा में तीन भारतीय सौरभ चौधरी, रविंदर सिंह और वरुण तोमर भाग लेंगे जो वर्ष के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में देश को स्वर्णिम शुरुआत देने का प्रयास करेंगे।
पुरुषों और महिलाओं की स्कीट स्पर्धा के पहले दिन दो क्वालीफाइंग राउंड होंगे, जिनमें से प्रत्येक में निशानेबाज 25–25 निशाने लगाएंगे।
इस प्रतियोगिता में 45 देशों के 400 से अधिक निशानेबाज भाग देंगे जिनमें मौजूदा और पूर्व ओलंपिक चैंपियन तथा विश्व चैंपियन शामिल हैं। निशानेबाज वर्ष की शानदार शुरुआत करने के लिए 15 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
प्रतियोगिता में 23 निशानेबाज व्यक्तिगत तटस्थ खिलाड़ी (एआईएन) के रूप में भाग लेंगे। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के बाद आईएसएसएफ विश्व कप चरण निशानेबाजी की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है।
भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (एनआरएआई) ने अर्जेंटीना में होने वाले इस विश्व कप के लिए 35 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इनमें ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर भी शामिल है। यह स्टार निशानेबाज व्यक्तिगत श्रेणी की दो स्पर्धाओं के अलावा मिश्रित टीम स्पर्धा में अपना भाग्य आजमायेगी।
भारत के कुल 35 निशानेबाजों में से नौ निशानेबाज गुरुवार को निशाना साधेंगे।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.