चेंगदू (चीन) 12 अगस्त (भाषा) भारत के शीर्ष हेबॉल खिलाड़ी शिवम अरोड़ा ने मंगलवार को यहां विश्व खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
‘हेबॉल’ स्नूकर और पूल दोनों का मिश्रण है। यह अनोखा क्यू खेल ‘वर्ल्ड पूल-बिलियर्ड एसोसिएशन (डब्लयूपीए)’ के नियमों का पालन करता है।
विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज अरोड़ा ने रोमांचक मैच में हांगकांग चीन के यिप किन लिंग को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अंतिम चार में उनके सामने झांग ताइयी की चुनौती होगी।
पुरुषों के स्नूकर के क्वार्टर फाइनल में राष्ट्रीय चैंपियन सौरव कोठारी को हार का सामना करना पड़ा। चीन के जियाओ गुओडोंग ने कोठारी को 2-0 (67-2, 87 (69) -1) से हराया।
भाषा
आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.