शिलांग, 16 अगस्त (भाषा) शिलांग लाजोंग एफसी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद बावजूद डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को यहां भारतीय नौसेना को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे साल सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शिलांग लाजोंग एफसी के सामने 19 अगस्त को खेले जाने वाले अंतिम चार मैच में गत चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की चुनौती होगी। पिछले साल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था।
विजय मरांडी ने पहले हाफ में भारतीय नौसेना को बढ़त दिलाई थी, लेकिन दूसरे हाफ में दामाइटफांग लिंगदोह और एवरब्राइटसन सना मायलिएमपाड ने गोल कर घरेलू टीम को जीत दिला दी।
इस मुकाबले में दोनों टीमों के गोलकीपरों ने कुछ शानदार बचाव किये । शिलांग लाजोंग एफसी ने मैच के 79वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करते हुए नौसेना की टीम को वापसी का मौका नहीं दिया।
नार्थईस्ट यूनाइटेड ने कोकराझार में एक खचाखच भरे साई स्टेडियम में बोडोलैंड एफसी पर 4-0 से शानदार जीत हासिल की।
मोरक्को के स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजरई (29वें और 61वें मिनट) ने दो गोल किए, जबकि स्पेन के खिलाड़ी एंडी गार्सिया (53वें मिनट) और स्थानापन्न पार्थिव गोगोई (90+2वें मिनट) ने भी गोल दागकर टीम की एकतरफा जीत पक्की की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.