scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलशास्त्री ने कहा, प्लेऑफ में जगह बनायेगी आरसीबी

शास्त्री ने कहा, प्लेऑफ में जगह बनायेगी आरसीबी

Text Size:

मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि नये कप्तान फॉफ डुप्लेसी की अगुआई में अच्छा क्रिकेट खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में प्लेऑफ में जगह बनायेगी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार से अभियान शुरू करने वाली तीन बार की उप विजेता आरसीबी ने वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी।

शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस सत्र में हमें एक नया चैम्पियन देखने को मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस आईपीएल में अच्छा कर रही है और वे निश्चित रूप से प्लेऑफ में जगह बनायेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वे फॉर्म में आते जा रहे हैं। वे अभी अच्छी स्थिति में हैं। वे प्रत्येक मैच के साथ बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं। ’’

शास्त्री ने साथ ही कहा कि टीम के नये कप्तान डुप्लेसी, पूर्व कप्तान विराट कोहली और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस सत्र में अहम भूमिका अदा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘विराट अच्छा कर रहा है, ग्लेन मैक्सवेल टीम के साथ है और हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से कितना खतरनाक हो सकता है। ’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘वह स्पिनरों को रौंदने में माहिर है और जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह आरसीबी के लिये महत्वपूर्ण होगा। और फिर फॉफ उनकी टीम का नेतृत्व कर रहा है जो उनके लिये बोनस की तरह है। ’’

हालांकि तीन मैचों की जीत की लय पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने तोड़ दी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments