रायपुर, 21 जनवरी (भाषा) न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लॉथम ने कहा कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की सटीक गेंदबाजी का सामना करने में लगातार दूसरी बार विफल रहने के कारण भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी टीम पिछड़ गयी।
माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की शुरुआत एकदिवसीय मैच में वापसी कराई थी लेकिन मेहमान टीम शनिवार को दूसरे मैच में 108 रन पर ऑलआउट हो गयी।
शमी और सिराज की लहराती गेंदों के सामने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी असहाय दिखे। और टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी।
लॉथम ने कहा, ‘‘ सिराज और शमी शानदार गेंदबाज है। दोनों की लाइन लेंथ बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती है। उन्होंने हमें रन बनाने का मौका नहीं दिया।’’
दूसरे एकदिवसीय में आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद लॉथम ने कहा, ‘‘ आज का दिन उनके लिए अच्छा था और हमारे लिए खराब था। हम उन पर दबाव बनाने और वापसी करने में सक्षम नहीं थे।’’
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘ जब आप 100 रन से कुछ अधिक के स्कोर पर आउट हो जाते है तो चीजें आपके लिए मुश्किल हो जाती है। हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी कि भारत ने आज जो भी किया वह उनके पक्ष में रहा। हम अगले मैच में चीजों को बदलने की कोशिश करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि टीम की असफलता का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों द्वारा साझेदारी नहीं बना पाना रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘ मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने साझेदारी बनाने की कोशिश की और फिर ग्लेन फिलिप्स और सैंटनर ने, लेकिन जैसा की मैंने कहा, अगर आप 100 रन के स्कोर के आस-पास आउट हो जायेंगे तो वापसी मुश्किल हो जाती है।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.