scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमखेलसेंथिल कुमार जर्मन ओपन स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में

सेंथिल कुमार जर्मन ओपन स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल ( भाषा ) राष्ट्रीय चैम्पियन वेलावन सेंथिल कुमार ने आठवीं वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के जॉर्ज पार्कर को हराकर हैम्बर्ग में जर्मन ओपन स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

पिछले साल एशियाई रजत पदक विजेता सेंथिल ने 61 मिनट तक चले मुकाबले में 11 . 5, 11 . 8, 9 . 11, 11 . 9 से जीत दर्ज की ।

अब उनका सामना मलेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त इयेन योउ एंग से होगा ।

इससे पहले सेंथिल ने मिस्र के यासिन एल्शाफेइ को 6 . 11 , 7 . 11, 11 . 6, 11 . 3, 11 . 9 से हराया था ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments