scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमखेलइंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपिंयस ट्रॉफी मैच का स्कोर

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपिंयस ट्रॉफी मैच का स्कोर

Text Size:

कराची, एक मार्च (भाषा) इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को यहां खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

इंग्लैंड :

फिल सॉल्ट का वान डर डुसेन बो यानसेन 08

बेन डकेट का एवं बो यानसेन 24

जेमी स्मिथ का मारक्रम बो यानसेन 00

जो रूट बो मुल्डर 37

हैरी ब्रुक का यानसेन बो महाराज 19

जोस बटलर का महाराज बो एनगिडी 21

लियाम लिविंगस्टन स्ट क्लासेन बो महाराज 09

जेमी ओवरटन का एनगिडी बो रबाडा 11

जोफ्रा आर्चर का यानसेन बो मुल्डर 25

आदिल राशिद का क्लासेन बो मुल्डर 02

साकिब महमूद नाबाद 05

अतिरिक्त : 18

कुल योग : 38.2 ओवर में 179 रन पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-9, 2-20, 3-37, 4-99, 5-103, 6-114, 7-129, 8-171, 9-173

गेंदबाजी :

मार्को यानसेन 7-0-39-3

लुंगी एनगिडी 7-0-33-1

कागिसो रबाडा 7-1-42-1

वियान मुल्डर 7.2-0-25-3

केशव महाराज 10-1-35-2

जारी भाषा

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments