scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेल‘ स्कूल एक्टिवेशन प्रोग्राम ’ से हॉकी के सुनहरे दिनों को वापस लाने की कोशिश

‘ स्कूल एक्टिवेशन प्रोग्राम ’ से हॉकी के सुनहरे दिनों को वापस लाने की कोशिश

Text Size:

भुवनेश्वर, छह दिसंबर (भाषा) हॉकी इंडिया ने अगले महीने शुरू होने वाले एफआईएच पुरुष विश्व कप 2023 से पहले युवाओं को इस खेल की ओर आकर्षित करने के लिए ‘स्कूल एक्टिवेशन प्रोग्राम’ शुरू किया है।

तोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम की सफलता ने बड़ी संख्या में युवाओं को हॉकी की ओर आकर्षित किया है।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रशंसकों एवं खिलाड़ियों की नयी पीढ़ी को ध्यान में रखकर भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले ‘एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023’ से पहले हॉकी इंडिया इस खेल को अपने ‘स्कूल एक्टिवेशन प्रोग्राम’ के जरिए विभिन्न स्कूलों तक ले जा रहा है।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने इस कार्यक्रम के बारे में कहा, ‘‘ इसके पीछे हमारा मकसद युवाओं को यह अनुभव करने का अवसर देना है कि हॉकी खेलकर कैसा लगता है और इसमें कितना मजा आता है। इसका उद्देश्य उनकी रुचि को जगाना भी है क्योंकि इनमें से कुछ छात्र पेशेवर रूप से हॉकी खिलाड़ी बन सकते हैं।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ इस कार्यक्रम के तहत हॉकी इंडिया का एक दल मध्यप्रदेश के 100 स्कूलों में जायेगा और हॉकी से जुड़े कौशल का सत्र का आयोजन करेगा। इसके बाद, ‘फाइव-ए-साइड’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिससे बच्चों को हॉकी स्टिक पकड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।’’

इस कार्यक्रम के शुरूआती दी मध्य प्रदेश के पांच क्षेत्रों नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में 500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।

‘स्कूल एक्टिवेशन प्रोग्राम’ को आने वाले हफ्तों में अन्य राज्यों में भी ले जाया जाएगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments