scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमखेलशशिकुमार मुकुंद ने दिल्ली ओपन के पहले दौर में वेनबर्ग को हराया

शशिकुमार मुकुंद ने दिल्ली ओपन के पहले दौर में वेनबर्ग को हराया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) भारत के शशिकुमार मुकुंद ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मंगलवार को यहां दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में फ्रांस के साशा गुएगार्ड वेनबर्ग को 4-6, 6-2, 6-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

टोगो के खिलाफ भारत के डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले मुकुंद अगले दौर में बेल्जियम के माइकल गीर्ट्स से भिड़ेंगे।

वाइल्ड कार्ड धारक रामकुमार रामनाथन को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद चेक गणराज्य के डेलिबोर स्वरसिना के खिलाफ 2-6, 6-2, 0-6 से हार झेलनी पड़ी।

अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वरीय ट्रिस्टन स्कूलकेट ने तुर्की के एर्गी किर्किन को 6-0, 7-6 से हराया जबकि छठे वरीय जापान के शिनतारो मोचिजुकी ने डेनमार्क के ऑगस्ट होल्मग्रेन को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।

फ्रांस के काइरियान जैके ने जापान के सातवें वरीय शो शिमाबुकुरो को सीधे सेट में हराया।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments