scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमखेलसप्तक और थंगराज अदानी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप में शीर्ष पर

सप्तक और थंगराज अदानी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप में शीर्ष पर

Text Size:

ग्रेटर नोएडा, एक अप्रैल (भाषा) श्रीलंका के एन थंगराजा और अपने घरेलू कोर्स पर खेल रहे स्थानीय खिलाड़ी सप्तक तलवार ने मंगलवार को यहां अदानी आमंत्रण गोल्फ चैंपियनशिप के शुरुआती दौर के बाद पांच अंडर 67 का स्कोर बनाकर संयुक्त बढ़त हासिल की।

डेढ़ करोड़ रुपये पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामें में महू के ओम प्रकाश चौहान, दिल्ली के अर्जुन प्रसाद, गुरुग्राम के सुनहित बिश्नोई और बांग्लादेश के मोहम्मद सोमरत सिकदर जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिसॉर्ट में चार अंडर 68 के एक समान स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है।

मौजूदा सत्र के दोनों विजेता युवराज संधू और शौर्य भट्टाचार्य 70 के स्कोर के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर हैं।

सप्तक एक बोगी के मुकाबले एक ईगल और चार बर्डी लगाने में सफल रहे, जबकि थंगराज ने बोगी रहित खेलते हुए पांच बर्डी जड़े।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments