scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलकोरोना मामले बढने के कारण संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट स्थगित

कोरोना मामले बढने के कारण संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट स्थगित

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी ( भाषा ) कोरोना संक्रमण के मामले बढने के कारण केरल में 20 फरवरी से छह मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप संतोष ट्रॉफी आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई है ।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह अगले महीने हालात की समीक्षा करके नये कार्यक्रम का ऐलान करेगा ।

महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एआईएफएफ ने प्रतिभागी राज्य संघों को बता दिया है कि कोरोना संक्रमण के मामले बढने के कारण केरल सरकार से मशविरे के बाद हीरो संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप स्थगित कर दी गई है । फरवरी के तीसरे सप्ताह में हालात की समीक्षा के बाद नये कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments