scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलसाइतो के गोल से आइजोल एफसी ने नेरोका एफसी को हराया

साइतो के गोल से आइजोल एफसी ने नेरोका एफसी को हराया

Text Size:

आइजोल, आठ दिसंबर (भाषा) जापानी डिफेंडर अकीतो साइतो के गोल की मदद से आइजोल एफसी ने गुरुवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के छठे दौर के मैच में नेरोका एफसी को 1-0 से हराया।

मेजबान टीम के लिए जापानी खिलाड़ी का दूसरे हाफ में किया गया गोल पर्याप्त साबित हुआ जिससे वह तीन अंक जुटाने में सफल रही।

दोनों टीम ने शुरू से कई मौके बनाए लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। ऐसे में जापान के डिफेंडर साइतो ने लालथनमाविया के पास पर आइजोल एफसी के लिए महत्वपूर्ण गोल किया।

आइजोल एफसी के अब छह मैचों में आठ अंक हो गए हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। नेरोका के छह मैचों में छह अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments