scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलसाइ ने 12 मुख्य कोच को निदेशक पद पर पदोन्नत किया

साइ ने 12 मुख्य कोच को निदेशक पद पर पदोन्नत किया

Text Size:

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने ऐतिहासिक फैसले में 12 मुख्य कोच को देश भर में हाई परफोर्मेंस कोच के पद पर पदोन्नत किया है।

साइ के बयान के अनुसार यह एक कैडर पुनर्गठन का हिस्सा है और इन कोच का वेतन भारत सरकार के निदेशक को दिए गए वेतनमान के बराबर होगा।

हाई परफोर्मेंस कोच के रूप में पदोन्नत कोच की सूची इस प्रकार है:

हरजिंदर सिंह (बास्केटबॉल) – साइ ट्रेनिंग केंद्र जम्मू, बाबुल बासुमतारी (एथलेटिक्स)- एनसीओई गुवाहाटी, किशोर कुमार (जूडो) – एनएसएनआईएस पटियाला, विनोद नारायण (बैडमिंटन) – साइ बेंगलुरू, गंगाराजू टीबी ( हॉकी) – एसटीसी कोकराझार, टंकेश्वरी बासुमतारी (एथलेटिक्स) – गुवाहाटी, सतपाल सिंह (एथलेटिक्स) – एसटीसी कुरुक्षेत्र, नटराजू मदैया (वॉलीबॉल) – एनसीओई धर्मशाला, पीके ब्रह्मा (फुटबॉल) – एसटीसी कोकराझार, राजिंदर कुमार (फुटबॉल) – चंडीगढ़, जसवंत सिंह (मुक्केबाजी) – मिजोरम, कुलदीप कुमार (मुक्केबाजी) – एसटीसी भिवानी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments