scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमखेलसाइ एनसीएसएसआर और आईआईटी दिल्ली ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

साइ एनसीएसएसआर और आईआईटी दिल्ली ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के राष्ट्रीय खेल विज्ञान अनुसंधान केंद्र (एनसीएसएसआर) ने मंगलवार को खेल विज्ञान, उन्नत तकनीक और स्वदेशी नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत विजन को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री मनसुख मांडविया के मार्गदर्शन में किया गया यह एमओयू ‘अंतर-संस्थागत समन्वय को बढ़ावा देगा और स्वदेशी खेल उपकरणों, खेल विज्ञान उपकरणों और अत्याधुनिक तकनीकों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा’।

मांडविया ने कहा, ‘‘यह साझेदारी भारतीय खिलाड़ियों को सशक्त बनाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करने हेतु विज्ञान और प्रौद्योगिकी को खेलों के साथ एकीकृत करने की मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की वकालत की है और यह साझेदारी उनके विजन के बिल्कुल अनुरूप है।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments