नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने बुधवार को तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के राष्ट्रमंडल खेलों से पहले अमेरिका में 35 दिन के ट्रेनिंग शिविर को मंजूरी दी।
टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) अमेरिका के मिशिगन में 25 जून से 30 जुलाई तक ट्रेनिंग शिविर के लिये बजरंग की यात्रा, रहने और दैनिक खर्चे का वहन करेगा। टॉप्स उनके निजी कोच और फिजियो का खर्चा भी उठायेगा।
इस शिविर से बजरंग को राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों में मदद मिलेगी।
एमओसी ने साथ ही टॉप्स डेवलपमेंट साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह ओर डेविड बेकहेम के लिये दो टी20 प्रोटीम लुक टीटी ट्रैक बाइक हासिल करने के लिये वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी।
टी20 बाइक नयी रेंज की ट्रैक बाइक हैं जिनका इस्तेमाल फ्रांस की राष्ट्रीय टीम ने तोक्यो ओलंपिक में किया था।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कहा, ‘‘ये बाइक काफी हल्की और ‘एयरोडामिनिक’ रूप से काफी प्रभावी हैं। इससे खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में मदद मिलेगी। ’’
एमओसी ने देश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल के लिये उनके सहयोगी स्टाफ की फीस, फिटनेस ट्रेनिंग, फिजियोथेरेपी, रिहैबिलिटेशन, फिटनेस संबंधित जांच और पोषण के लिये वित्तीय सहायता को भी मंजूर किया।
निशानेबाज अनीष भानवाला की जर्मनी में 20 दिन के लिये विदेशी ट्रेनिंग और टूर्नामेंट के लिये वित्तीय मदद को भी स्वीकृति दी गयी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.