नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के लीग सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) सुनंदो धर ने बुधवार को आश्वस्त किया कि मार्च के पहले हफ्ते में आई लीग को बहाल करना सुरक्षित है।
कोलकाता में बायो-बबल में कोविड-19 के मामले आने के बाद जनवरी में इसे निलंबित कर दिया गया था।
एआईएफएफ ने मंगलवार को कहा कि देश की दूसरे दर्जे की लीग तीन मार्च से बहाल होगी और इसका जैविक रूप से सुरक्षित माहौल 20 फरवरी से काम करना शुरू कर देगा।
धर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे लिये लीग बहाल करना बहुत सुरक्षित होगा। हम आगे बढ़ने के लिये सुरक्षित होंगे। ’’
कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने से लीग को निलंबित कर दिया गया था लेकिन देश में पॉजिटिव मामलों में तब से काफी कमी आयी है।
उन्होंने कहा, ‘‘देखिये ओमिक्रोन कोविड-19 के अन्य वैरिएंट से काफी अलग रहा है और हमने देखा कि यह बहुत तेजी से फैलता है लेकिन अच्छी बात है कि आप इससे तेजी से ही उबर जाते हो, पांच से सात दिन के अंदर। ‘‘
धर ने कहा, ‘‘रिकार्ड दिखाते हैं कि ओमिक्रोन इतना खतरनाक नहीं है और यह शरीर पर अन्य वैरिएंट जितना बुरा असर नहीं डालता है। ’’
धर का यह भी मानना है कि एआईएफएफ का लीग को जनवरी के पहले हफ्ते में निलंबित करने का फैसला सही था।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.