scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमखेलरेयान विलियम्स को फीफा की स्वीकृति मिली, भारतीय टीम की ओर से खेलने के पात्र

रेयान विलियम्स को फीफा की स्वीकृति मिली, भारतीय टीम की ओर से खेलने के पात्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेयान विलियम्स भारतीय टीम में चयन के लिए आधिकारिक रूप से पात्र हैं क्योंकि उन्हें अपनी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता छोड़ने के बाद सदस्य संघ बदलने के लिए खेल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा की मंज़ूरी मिल गई है।

पर्थ में जन्मे 32 साल के फारवर्ड विलियम्स ने हाल ही में भारतीय नागरिक बनने के लिए अपना ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट छोड़ दिया था। विलियम्स इंडियन सुपर लीग की टीम बेंगलुरु एफसी के लिए खेलते हैं।

एआईएफएफ ने कहा, ‘‘फीफा के प्लेयर्स स्टेटस चैंबर ने 19 नवंबर 2025 को अपना आखिरी फैसला जारी किया जिसमें रेयान विलियम्स के संघ बदलने के अनुरोध को मंज़ूरी दी गई जिससे वह भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आधिकारिक रूप से पात्र हो गए।’’

महासंघ ने कहा, ‘‘अब इस फैसले के लागू होने के साथ रेयान विलियम्स भारतीय राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए आधिकारिक रूप से पात्र हो गए हैं।’’

विलियम्स की मां का जन्म मुंबई में जबकि पिता का जन्म इंग्लैंड के केंट में हुआ था।

वह ऑस्ट्रेलिया अंडर-20 और अंडर-23 टीम के लिए खेल चुके हैं और 2019 में दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक मैत्री मैच के दौरान दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

विलियम्स 2023 में बेंगलुरु एफसी में शामिल होने से पहले इंग्लैंड के क्लब फुलहम और पोर्ट्समाउथ के लिए खेल चुके हैं।

विलियम्स से पहले जापान में जन्मे इज़ुमी अराता ने 2012 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय नागरिकता ली थी और 2013 तथा 2014 में टीम के लिए नौ मैचों में हिस्सा लिया था।

विलियम्स बांग्लादेश के खिलाफ 2027 एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैच के लिए भारतीय टीम के साथ ढाका में थे जिसमें खालिद जमील के मार्गदर्शन में खेलने वाली टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

वह मैच वाले दिन की टीम में नहीं थे क्योंकि उन्हें उस समय फीफा से स्वीकृति नहीं मिली थी लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया था।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments