scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमखेलधाविका ऐश्वर्या डोपिंग एजेंसियों से बचने के बाद अंतरराज्यीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में वापसी को तैयार

धाविका ऐश्वर्या डोपिंग एजेंसियों से बचने के बाद अंतरराज्यीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में वापसी को तैयार

Text Size:

…फिलेम दीपक सिंह…

चेन्नई, नौ जून (भाषा) फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पिछले महीने डोप परीक्षण एजेंसियों की पहुंच से दूर रही धाविका ऐश्वर्या मिश्रा शुक्रवार से यहां शुरू होने वाली राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वापसी करेंगी। महाराष्ट्र की 24 वर्षीय मिश्रा 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में अपनी दावेदारी पेश करेगी। उनका राज्य महाराष्ट्र उनसे पदक की उम्मीद कर रहा है। महाराष्ट्र टीम मैनेजर भीमा मोरे ने गुरुवार को यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हां, ऐश्वर्या अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। उन्हें आज उनका बिब नंबर (टी-शर्ट के ऊपर लगने वाला अंक) मिल गया है। एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) ने उन्हें चैंपियनशिप में भाग लेने की इजाजत दे दी है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके लापता होने के बाद हाल ही में उनका कोई डोप टेस्ट हुआ था, मोरे ने कहा, ‘‘ ऐसा कुछ नहीं है। जहां तक मुझे पता है, उनका कोई डोप टेस्ट नहीं हुआ था।’’ इस चैंपियनशिप के दौरान हालांकि ऐश्वर्या का परीक्षण किया जा सकता है क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी की डोप परीक्षण टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी है। तमिलनाडु एथलेटिक्स संघ के सचिव सी लता ने कहा, ‘‘नाडा के डोप परीक्षकों की एक टीम पहले ही आ चुकी है। एथलेटिक्स कैलेंडर में यह बहुत महत्वपूर्ण चैंपियनशिप है और यह उत्साहजनक है कि नाडा के डोप परीक्षण समय पर आए हैं।’’ एक कोच ने हालांकि कहा कि अगर उसका अभी डोप परीक्षण किया जाता है तो उसके नमूने से कुछ भी निकलने की संभावना नहीं है। पिछले महीने, ऐश्वर्या ने नाडा के साथ साथ विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र संस्था एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई (एआईयू) के अधिकारियों को भी परेशान किया था। नाडा और एआईयू की टीम नमूना लेने के लिए ऐश्वर्या को ढूंढ रही थी लेकिन वे सफल नहीं रहे। ऐश्वर्या ने कोझिकोड में फेडरेशन कप (दो से छह अप्रैल) के दौरान महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा को 51.18 सेकेंड में पूरा कर स्वर्ण जीता था। भाषा आनन्द नमितानमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments