scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमखेलICC मीडिया इवेंट्स के लिए रोहित शर्मा का पाकिस्तान जाना अभी तय नहीं : BCCI सचिव सैकिया

ICC मीडिया इवेंट्स के लिए रोहित शर्मा का पाकिस्तान जाना अभी तय नहीं : BCCI सचिव सैकिया

सैकिया ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा.’ भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ‘पोशाक संबंधी सभी दिशानिर्देशों’ का पालन करेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार ‘पीटीआई’ से इस जानकारी को साझा करते हुए उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी.

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी.

भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

सैकिया ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य टीमें ‘लोगो’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे.’’

सैकिया ने हालांकि, यह नहीं बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तान के संवाददाता सम्मेलन और आधिकारिक फोटो शूट सहित आईसीसी के टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है.’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments