scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमखेलरोहेरा के शतक से दिल्ली के खिलाफ पुडुचेरी मजबूत

रोहेरा के शतक से दिल्ली के खिलाफ पुडुचेरी मजबूत

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज अजय रोहेरा ने सावधानी और आक्रामकता का तालमेल बिठाते हुए नाबाद 107 रन बनाए जिससे पुडुचेरी रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने के करीब पहुंच गया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पुडुचेरी ने चार विकेट पर 240 रन बना लिए हैं। रोहेरा 139 गेंद की अपनी पारी में अब तक 16 चौके जड़ चुके हैं।

दिल्ली ने इससे पहले दिन की शुरुआत छह विकेट पर 248 रन से करने के बाद पहली पारी में 294 रन बनाए।

दिल्ली के लिए सुमित माथुर 11 चौके और एक छक्के से 71 रन बनाकर नाबाद रहे। निचले क्रम में ऋतिक शौकीन (30) ही कुछ देकर टिककर खेल पाए।

पुडुचेरी के लिए उसके खिलाड़ी सह मेंटर (मार्गदर्शक) सागर उदेशी ने 36 रन देकर चार विकेट लिए जबकि अबिन मैथ्यू को तीन विकेट मिले।

पुडुचेरी के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेरा ने आक्रमण और डिफेंस दोनों में ठोस खेल दिखाया।

दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह ने 50 रन देकर दो विकेट चटकाए।

रोहेरा ने पारस रत्नापार्खे (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन और आनंद बैस (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े जिससे पुडुचेरी को अब पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त लेने के लिए 55 रन और चाहिए।

जयपुर में पूर्व भारतीय टी20 विशेषज्ञ दीपक हुड्डा ने नाबाद 121 रन बनाए जिससे राजस्थान ने खिताब के दावेदार मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 83 रन की बढ़त ले ली।

पहले दिन मुंबई को 254 रन पर ऑल आउट करने के बाद राजस्थान ने हुड्डा की पारी की बदौलत दूसरे दिन का खेल चार विकेट पर 337 रन के मजबूत स्कोर पर खत्म किया। हुड्डा ने अपनी पारी में 13 चौके मारे।

सलामी बल्लेबाज सचिन यादव (162 गेंद में 92 रन, 15 चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा और कप्तान महिपाल लोमरोर (41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 और हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े।

नादौन में हिमाचल और हैदराबाद के बीच चल रहा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है और दोनों टीम के पास पहली पारी में बढ़त लेने का मौका है।

हिमाचल के 318 रन के जवाब में हैदराबाद ने आठ विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। हैदराबाद की टीम अब भी हिमाचल से 44 रन पीछे है।

हैदराबाद के लिए अनुभवी चामा मिलिंद 94 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रायपुर में जम्मू-कश्मीर ने शुभम खजूरिया के 190 रन की बदौलत छत्तीसगढ़ के खिलाफ 394 रन बनाए। पारस डोगरा ने भी 59 रन की पारी खेली।

छत्तीसगढ़ की ओर से रवि कुरण ने 82 रन देकर सात विकेट चटकाए।

छत्तीसगढ़ ने इसके बाद एक विकेट पर 75 रन बनाकर दिन का अंत किया।

भाषा

सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments