scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलरिया भाटिया एकल में हारीं, पर युगल में भारतीय उम्मीद बरकरार

रिया भाटिया एकल में हारीं, पर युगल में भारतीय उम्मीद बरकरार

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारत की रिया भाटिया ने बृहस्पतिवार को यहां आईटीएफ डब्ल्यू50 टेनिस टूर्नामेंट में एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त युरिको लिली मियाजाकी से तीन सेट में हारने से पहले कड़ी टक्कर दी लेकिन बाद में अपनी जोड़ीदार के साथ युगल सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

अंकिता रैना ने भी अपनी जोड़ीदार के साथ युगल स्पर्धा के अंतिम चार में जगह बनाई।

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रिया को ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी से 4-6, 6-4, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। उनकी हार के साथ ही भारत का एकल में अभियान समाप्त हो गया।

बाद में रिया ने हमवतन वैदेही चौधरी के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में एमजे पोर्टिलो रामिरेज और एकातेरिना योशिना को हराया। भारतीय जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एक घंटे 25 मिनट में 4-6, 6-3, 10-5 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अब उनका सामना अंकिता और अमेरिका की नाइक्ताह बैंस की जोड़ी से होगा जिन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त दलिला जकुपोविक और लौरा पिगोसी को 6-2 3-6 10-3 से हराया।

इस तरह कम से कम एक भारतीय युगल खिताब के लिए दावेदार होगा।

वहीं प्रार्थना थोम्बारे और उनकी ब्रिटिश जोड़ीदार एलिसिया बार्नेट ने क्वार्टर फाइनल मैच 5-7 3-6 से हारने से पहले मारिया कोजीरेवा और अनास्तासिया तिखोनोवा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को कड़ी टक्कर दी।

तिखोनोवा ने जापान की नाहो सातो पर 7-6(6) 3-6 6-2 से जीत के साथ एकल क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई।

शीर्ष वरीयता प्राप्त दारजा सेमेनिस्टजा ने भी क्वालीफायर एकातेरिना मकलाकोवा पर 6-2 6-0 की आसान जीत के साथ एकल के अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments