scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलIPL में नए स्टार बनकर उभरे रिंकू, शाहरुख से लेकर रणवीर तक सभी ने की तारीफ

IPL में नए स्टार बनकर उभरे रिंकू, शाहरुख से लेकर रणवीर तक सभी ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर भी रिंकू का नाम ट्रेंडिंग पर रहा. शाहरूख खाने से लेकर रणवीर सिंह ने उनकी तारीफ में ट्वीट किए और उनके प्रदर्शन की सराहना की.

Text Size:

नई दिल्ली: 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 48(21)* रनों की नाबाद पारी खेली और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रशंसकों को हमेशा याद रखने के लिए कुछ दिया. अपनी इस शानदार पारी के बाद रिंकू पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और जीवन का कहानी शेयर होने लगी.

केकेआर ने चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 205 के लक्ष्य का पीछा किया. उनके पिता खानचंद ने अपने बेटे को टेलीविजन पर यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाते हुए देखा.

एएनआई से बात करते हुए रिंकू के पिता ने कहा, ‘मैंने उसे तैयार नहीं किया, उसने यह सब खुद से किया. मैंने उसके लिए बैट या कुछ और नहीं खरीदा. कुछ समय बाद वह स्टेडियम में खेला और अपनी टीम के लिए रन बनाए. उस समय मैं उससे कहता था कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे, क्रिकेट खेलने से तुम्हें कुछ हासिल नहीं होगा. उसने अपनी पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. उसने टूर्नामेंट में रन बनाए और सभी ने कहा कि तुम्हारा बच्चा बाद में अच्छा खेलता है. मैंने उनसे कहा कि अगर आप क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आप क्रिकेट खेल सकते हैं.’

रिंकू ने कल रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, उसने एक बल्लेबाज के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जो अपनी टीम के लिए खेल खत्म करने में सक्षम है. जबकि केकेआर के प्रशंसक रिंकू की वीरता का जश्न मना रहे हैं. उनके पिता के पास आने वाले वर्षों के लिए बड़ी योजनाएं हैं.

खानचंद ने कहा, ‘जिस तरह से उसने कल केकेआर के लिए मैच जीता उससे मैं बहुत खुश हूं. भविष्य में मैं चाहता हूं कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेले.’ रिंकू सिंह केकेआर के लिए आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में वापसी करेंगे.

सोशल मीडिया पर भी रिंकू का नाम ट्रेंडिंग पर रहा. शाहरूख खाने से लेकर रणवीर सिंह ने उनकी तारीफ में ट्वीट किए और उनके प्रदर्शन की सराहना की.

शाहरुख खान ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- झूमे जो रिंकू. यह पोस्टर शाहरुख खान की फिल्म पठाने से मिलता-जुलता था जिसमें शाहरुख की जगह रिंकू की तस्वीर लगी थी.

 

इसके अलावा रणवीर सिंह ने भी रिंकू सिंह को टैग करते हुए उनके प्रदर्शन पर सवाल किया- ये क्या था रिंकू. रिंकू ने इसके जवाब में लिखा कि यह भगवान का चमत्कार था.

समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए रिंकू के माता-पिता ने कहा कि वे अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए देखना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें: रिज़र्व बैंक ने पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी न करके आर्थिक वृद्धि को चुना, जो सरकार को भी भा रहा है


share & View comments