scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमखेलरिकलटन का शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाये छह विकेट पर 315 रन

रिकलटन का शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाये छह विकेट पर 315 रन

Text Size:

कराची, 21 फरवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत शुक्रवार को यहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 315 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान तेम्बा बावुमा ने 58 रन, ऐडन मारक्रम ने नाबाद 52 और रासी वान डर डुसेन ने 52 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद को एक एक विकेट मिला।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments