scorecardresearch
Sunday, 13 April, 2025
होमखेलरिकेलटन और वर्मा ने मुंबई इंडियंस को दिया बड़ा स्कोर

रिकेलटन और वर्मा ने मुंबई इंडियंस को दिया बड़ा स्कोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) तिलक वर्मा के 33 गेंद में 59 और रियान रिकेलटन के 25 गेंद में 41 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 205 रन बनाये ।

इस सत्र में पहली बार अपने मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया । बीच के ओवरों में विकेट गिरने से लग रहा था कि मुंबई 200 रन तक नहीं पहुंच सकेगी लेकिन वर्मा और नमन धीर (17 गेंद में नाबाद 38) ने 33 गेंद में 62 रन की साझेदारी करके इस आंकड़े को पार किया ।

टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय दिल्ली के लिये कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव सबसे सफल रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये । स्पिनर विपराज निगम को भी दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने चार ओवर में 41 रन दे डाले । मिचेल स्टार्क ने तीन ओवर में 43 रन दिये ।

रिकेलटन ने पहले ही ओवर में स्टार्क को दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे । दूसरे ओवर में मुकेश कुमार ने पहली चार गेंद बेहद सधी हुई डाली लेकिन उछाल लेती पांचवीं गेंद पर रिकेलटन ने छक्का लगाया ।

अगले ओवर में मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने स्टार्क को कड़ी नसीहत देते हुए 19 रन निकाले । पहले रिकेलटन ने पहली ही गेंद पर फाइन लेग में चौका लगाया जबकि तीसरी गेंद पर रोहित ने कवर में चौका जड़ा तो मैदान पर ‘रोहित रोहित’ का शोर गूंज उठा । अगली गेंद पर रोहित ने एक घुटने के बल बैठकर विकेट के पीछे साइटस्क्रीन पर छक्का जड़ा ।

स्टार्क को महंगा साबित होता देख दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद स्पिनर निगम को सौंपी और उन्होंने रोहित का कीमती विकेट लेकर कप्तान के भरोसे को सही साबित किया । फॉर्म में आते दिख रहे रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 18 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए ।

नये बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने छठे ओवर में मुकेश को छक्का लगाकर खाता खोला । वहीं रिकेलटन ने अगले ओवर में निगम को लांग आफ पर छक्का लगाया ।

दूसरे छोर से भी स्पिन आक्रमण लगाते हुए दिल्ली ने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंद सौंपी जिन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर क्रीज पर जमे हुए बल्लेबाज रिकेलटन का विकेट लिया ।एसए 20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में पदार्पण करने वाले दक्षिण अफ्रीका के रिकेलटन को कुलदीप ने गुगली पर चकमा देकर मिडिल स्टम्प उखाड़ दिया ।

नये बल्लेबाज तिलक वर्मा ने हालांकि कुलदीप की अगली गुगली पर गेंद को सीमारेखा पर पहुंचाकर दबाव कम करने की कोशिश की । निगम की जगह गेंदबाजी को आये अक्षर का स्वागत उन्होंने रिवर्स स्वीप पर छक्के के साथ किया ।

दिल्ली ने 11वें ओवर में रिव्यू गंवाया जब सूर्यकुमार को अक्षर की गेंद पर पगबाधा की अपील पर अंपायर ने नॉट आउट करार दिया । विकेटकीपर राहुल के जोर देने पर कप्तान अक्षर ने रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में जाहिर था कि गेंद पैड से लगकर लेग स्टम्प के बाहर से गई थी ।

सूर्यकुमार ने निगम को 13वें ओवर में स्क्वेयर लेग पर दर्शनीय छक्का लगाया । इसी ओवर में तिलक को जीवनदान मिला जब उनके ऊंचे शॉट पर लांग आन से ट्रिस्टन स्टब्स दौड़े और डीप मिडविकेट से फ्रेसर मैकगुर्क दौड़ते हुए आये । ऐसे में स्टब्स की नजर गेंद से हटी और उनके हाथ से छिटककर गेंद सीमारेखा पर लगी ।

खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ने का जिम्मा कुलदीप को मिला और उन्होंने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार को लांग आफ पर स्टार्क के हाथों लपकवाया । सूर्यकुमार ने 28 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाये ।

कप्तान हार्दिक पंड्या सिर्फ दो रन बनाकर निगम का शिकार हुए जिन्होंने लांग आफ पर ही स्टब्स को कैच थमाया ।

दो ओवर में दो विकेट गंवाने के बावजूद तिलक ने रन गति को बढाना जारी रखा ।उन्होंने मोहित शर्मा को 17वें ओवर में चौका जड़ने के बाद एक रन लेकर इस सत्र में दूसरा अर्धशतक सिर्फ 26 गेंद में पूरा किया । अगली यॉर्कर गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया लेकिन बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर का फैसला उनके पक्ष में रहा ।

नमन धीर ने 18वें ओवर में लौटे स्टार्क को पहली दो गेंदों पर चौके लगाये और तीसरी गेंद पर लांग आफ पर छक्का जड़ने का प्रयास किया जहां अक्षर ने गेंद पकड़ ली लेकिन संतुलन बिगड़ता देख गेंद भीतर फेंकी और पांच रन बचाये । स्टार्क के इस ओवर में 13 रन बने ।

तिलक को अगले ओवर में फिर जीवनदान मिला जब मोहित की गेंद पर उनका कैच लपकने के प्रयास में मुकेश और आशुतोष आपस में टकरा गए और कुछ पलों के लिये मैदान से जाना पड़ा ।

मुकेश के आखिरी ओवर में 11 रन बने और तिलक का विकेट गिरा जिन्होंने डीप में अभिषेक पोरेल को कैच थमाया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments